आर्यकुल कॉलेज ने डॉ. कलाम को याद किया, छात्रों को दिया प्रेरणा का संदेश

Lucknow

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात संस्थान के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने डॉ. कलाम के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि युवाओं के प्रेरणास्रोत भी थे। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिनाइयों के बीच भी सपने देखना और उन्हें पूरा करना संभव है। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने गरीबी, संघर्ष और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने आत्मबल और शिक्षा के माध्यम से वह ऊंचाई प्राप्त की, जो देश ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गई। वे एक वैज्ञानिक थे, शिक्षक थे, राष्ट्रपति थे, लेकिन सबसे पहले वे एक सच्चे भारतीय थे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम युवाओं को देश की सबसे बड़ी शक्ति मानते थे। उनका मानना था कि भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना तभी साकार हो सकता है जब युवा वर्ग अपने अंदर ज्ञान, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का समावेश करे।

कॉलेज की डीन अकादमिक रूचि सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष, कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण है। एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद “राष्ट्रपति” तक का सफर तय करना यह दिखाता है कि यदि संकल्प और मेहनत हो, तो कुछ भी असंभव नहीं। उनका यह कथन सदैव प्रेरणा देता है कि सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।

इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे डॉ. कलाम के सिद्धांतों का पालन करते हुए देश की प्रगति में योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक राय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग की प्रधानाचार्या डॉ.अंकिता अग्रवाल, फॉर्मेसी एंड रिसर्च विभाग के प्रधानाचार्या डॉ. आदित्य सिंह, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. अब्दुल रब खान, फॉर्मेसी एंड रिसर्च विभाग के विभागाध्यक्ष बी के सिंह, डॉ रेखा सिंह, डॉ. गौरव मिश्र, डॉ. अनिल त्रिपाठी ,विनीता दीक्षित, दीप्ति सिंह, राजेश मौर्य, प्रियंका केसरवानी,आस्था तिवारी, दीपिका कुमारी, स्वर्णिम श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा, सदब, रुकसार बानो, साकिब अंसारी , संगीता चौहान, महेश शर्मा, प्रशंसा सिंह, शिवांशी चौहान, वर्तनी श्रीवास्तव, अली हुसैन, संगीता मौर्य व अंजलि तिवारी, मुस्कान राजपूत व अन्य सभी विभागो के छात्र छात्राएं,शिक्षकगण व स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे । समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा।