- चौरीचौरा शताब्दी समारोह में आर्यकुल कॉलेज ने दर्ज कराई अपनी सहभागिता
(www.arya-tv.com)चौरीचोरा के शहीदों की 100 वी. वर्षगाठ पर शहीदों को नमन करते हुए आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का गायन कर विश्व रिकॉर्ड बनाये जाने के अभियान में अपनी सहभगिता दर्ज कराई।
आर्यकुल के छात्र-छात्रों द्वारा सावधान खड़े होकर, सैल्यूट की मुद्रा में , वन्दे मातरम गीत गाया गया। जिसकी विडियो शहीद स्मारक दिलकुशा कोठी में रिकॉड की गयी और उससे यूपी टूरिज्म की साइड पर अपलोड किया गया। इस मौके पर आर्यकुल कॉलेज के छात्र- छात्राओं संग शिक्षकगण भी मौजूद रहे ।
चौरीचौरा काण्ड का देश को आजादी दिलाने में अहम् भूमिका रही है । आज के दिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि देकर मनाया गया है । उसी श्रृंखला में आर्यकुल ने भी हिस्सा लेकर देश के वीरों को याद किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने शहीदों को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को चौरी चौरा काण्ड की महत्वता को समझने और देश के वीरों के बलिदान को जाया न जाने की सलाह दी और छात्र- छात्राओं को देश भक्ति की भावना को सर्वेपरी रखने की सलाह दी।