आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में मिला तृतीय पुरस्कार

Lucknow
  • आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में मिला तृतीय पुरस्कार
  • छात्रा नीलाक्षी ने भी बढ़ाया संस्थान का मान

लखनऊ। सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित सड़क सुरक्षा अवेयरनेस प्रोग्राम में आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए रैली सहभागिता के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। यह पुरस्कार कॉलेज की सामाजिक जिम्मेदारी और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी का प्रमाण है।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक अनुशासन और सुरक्षित ड्राइविंग के संदेश को प्रभावशाली ढंग से आमजन तक पहुँचाया। रैली में छात्रों की अनुशासित प्रस्तुति और जागरूकता संदेशों को निर्णायक मंडल द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।

कार्यक्रम की एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में बी. फार्म प्रथम वर्ष की छात्रा नीलाक्षी ने स्लोगन प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच और प्रभावशाली संदेश के दम पर तृतीय पुरस्कार हासिल किया। उनके स्लोगन ने सड़क सुरक्षा के महत्व को सरल और सशक्त शब्दों में प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, लखनऊ एवं आर.टी.ओ. लखनऊ के अधिकारियों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने युवाओं की इस सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर छात्रों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह के साथ डीन एकेडमिक श्रीमति रूचि सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकित अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह सहित प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। कालेज की प्रतिनिधि के तौर पर फार्मेसी एचओडी प्रो.बी.के.सिंह और डॉ.गौरव मिश्रा ने प्रतिनिधित्व किया।

यह सफलता न केवल आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह दर्शाती है कि युवा शक्ति यदि जागरूक हो, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।