(ARYA TV) बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप आॅफ एजुकेशन लखनऊ में तीन दिवसीय ‘स्काउट गाइट‘ शिविर का समापन हुआ। जिसमें बी.टी.सी. के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। समापन सत्र के अवसर पर प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ स्काउट गाइट का प्रशिक्षण नहीं बल्कि विषम परिस्थितियों में हमें देश के लिए कभी जरूरत पड़ने पर क्या करना है इसके लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
आज के भौतिक युग में हम किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर क्या करें इसकी पूरी जानकारी हमें इसी के माध्यम से होती है। साथ ही हम किसी और को भी इसके लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं में चार ग्रुप बनाकर विषम परिस्थितियों में भोजन निमार्ण व रहने के तरीके पर पूरी तरह से प्रशिक्षण लिया जिसमें डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, आजाद टोली, शान ए अवध व विवेकानन्द चार टोलियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । इन टोलियांे द्वारा घने जंगल में टेन्ट लगाकर रहने की कला व भोजन निमार्ण किया जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा कम संसाधन में भोजन का निर्माण किया गया।
इनके द्वारा बनाये गये भोजन को प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह, एचओडी शिक्षा व पत्रकारिता अंकिता अग्रवाल, प्राचार्य एस.सी.तिवारी, प्रशासन के एन.पी.सिंह द्वारा बनाये गये भोजन का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षुओं में नवल किशोर, स्नेहा गौतम, कुमकुम बिमल, सरिता मिश्रा, दिव्या सिंह, कल्पना देवी, मो.आकिब अंसारी, सुमित यादव, विवेक पाण्डेय, प्रज्ञा मिश्रा, रानू शुक्ला, पूर्णिमा सिंह, अमन मिश्रा, दिव्या सिंह, उर्मिला गौतम, दिनेश राठौर, सूजर मिश्रा, रोहित पाण्डेय, शिवशंकर, साक्षी मिश्रा, रूबी सिंह, संध्या मिश्रा, गौरव शुक्ला, रिंकी वर्मा, समीक्षा सिंह चैहान, जय शंकर मिश्रा, विनीत कुमार, रैशुल हक, सोनम देवी, कृतिका, दिव्या गौतम, विनीता सेन, रवि पटेल, पारितोष त्रिपाठी, अमर सिंह यादव, अनिल कुमार, दिव्या मिश्रा, ऋद्धा यादव, रेनू यादव, वंदन त्रिपाठी, दीक्षा राना, आयुषि कुमारी ने हिस्सा लिया।
