वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओं -सशक्त सिंह

Environment

आर्यकुल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कियाा गया
लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बताते हुए ग्रुप के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि आज के समय की सबसे बड़ी समस्या दूषित वातावरण है जिसको सिर्फ वृक्षारोपण के माध्यम से ही धीरे-धीरे काबू किया जा सकता है। आज शहरीकरण की इस आंधी में हमारे पेड़ों को अंधाधुन्ध काटा जा रहा है इस पर भी सरकार द्वारा सख्त कानून लाने की आवश्यकता है जिससे कि हमारे पेड़ सुरक्षित रह सके। अभी लखनऊ के तेलीबाग इलाके मेें 500 वर्ष पुराने पेड़ को सड़क चैड़ीकरण के चक्कर में रात में काट दिया गया परन्तु सरकार में बैठे आलाधिकारी कोई कानूनी कार्यवाही करने से बचते रहे और दोषियों में किसी को कोई दण्ड नहीं मिला। इस तरह की घटनाओं से लोगों को बढ़ावा मिलेगा जबकि मीडिया द्वारा लगातार इस मुद्दे को कई बार सबके सामने लाया गया। फिलहाल मौका है पर्यावरण दिवस का तो आज के दिन सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण या वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देकर जाये। इस अवसर पर आर्यकुल में 200 से अधिक पेड़ों का पौधरोपण किया गया। जिसमें नीम, ऑवला, पीपल, अमरूद, जामुन, अनार, बरगद, शीशम, अशोक, आम और नींबू आदि के पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने भविष्य में पर्यावरण को अच्छा और स्वस्थ बनाने के लिए आम जनता में जागरूकता होनी चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आस-पास के वातावरण को साफ और अच्छा बनाने की अपील की।