(www.arya-tv.com) दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को आज फिर जेल जाना पड़ेगा। आज उनकी अंतरिम जमानत अवधि खत्म हो रही है। आज वे सरेंडर करेंगे, वापस तिहाड़ जेल जाएंगे। वे आज दोपहर करीब 3 बजे तिहाड़ जेल वापस जाने के लिए घर से निकलेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने देश के नाम अपने संबोधन में दावा किया है कि वे जेल के अंदर से ही सरकार चलाएंगे। दिल्ली सरकार चलती रहेगी, कोई काम नहीं रुकेगा। वे दिल्ली का कोई काम, कोई सेवा-सुविधा रुकने नहीं देंगे। आज अरविंद केजरीवाल के सरेंडर से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स यहां देखें…
रेगुलर बेल पर 5 जून को आएगा फैसला
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गत 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर 29 मई को सुनवाई हुई, लेकिन याचिका ठुकरा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था। साथ ही निर्देश दिया कि वे रेगुलर जमानत के लिए निचली अदालत में जाएं, इसके लिए उन्हें गत 10 मई को अंतरिम जमानत देते हुए भी कहा गया था।
अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अंतरिम जमानत अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उन्होंने 29 मई को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर बीते दिन एक जून को जज कावेरी बावेजा ने सुनवाई की, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। जज कावेरी ने उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जो 5 जून को सुनाया जाएगा।