(www.arya-tv.com) ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. इससे बाद बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल की हरकतें संकेत देती हैं कि वह सरगना हैं. केंद्रीय एजेसियों की ओर से कई बार समन जारी करने क बाद भी उनसे बचना यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल ही इस मामले में सरगना हैं.”
केजरीवाल खुद सरगना हैं- शहजाद पूनावाला
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कोई भई राहत देने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा कि आप एजेंसियों के सामने पेश क्यों नहीं होते, क्यों भाग जाते हैं. इसका मतलब है कि केजरीवाल अपने कामों से य संकेत दे रहे हैं कि उनके पास शराब घोटाले में छिपाने के लिए कुछ चीजें हैं और वह खुद इसके सरगना हैं.”
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने अपना नारा बना लिया है कि करेंगे जमकर भ्रष्टाचार बनाएंगे इसको जन्मसिद्ध अधिकार. कोई कार्रवाई होगी और कोर्ट से राहत नहीं मिलेगी तो भी कहेंगे अत्याचार, अत्याचार. बुरे काम के अंजाम बुरा ही होगा. उन्हें तो दिल्ली की जनता ने पाठशाला खोलने की जिम्मेदारी दी थी, उन्होंने मधुशाला खोल दी. मधुशाला खोलते-खोलते भ्रष्टाचार किया और जब उस पर कार्रवाई भी ऐसी हो रही है जिस पर कोर्ट की मुहर लगी है. कोर्ट खुद कहा कि अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी जा सकती.”
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने 338 करोड़ का मनी ट्रेल बताया, लेकिन आम आदमी पार्टी कहती है कि हम कट्टर ईमानदार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को राहत देने से इंकार कर दिया फिर भी अपने आप को भारत रत्न देने की बात करते हैं और कहते हैं कि हम सबसे ईमानदार हैं. जिस प्रकार से सत्येंद्र जैन को जेल जाना पड़ा, संजय सिंह को हाई कोर्ट ने राहत नहीं दी, विजय नायक को एक साल से कोर्ट ने राहत नहीं दी, तो क्या कोर्ट ने भी द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है?”