Aishwarya Rai से मिलने पहुंची Arushima Varshney, जानें क्या है पूरा मामला

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हैदराबाद एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्‍चन और बेटी आराध्‍या के साथ देखा गया था। तब से ही ऐश्‍वर्या राय हैदराबाद में ही हैं। दरअसल, वे वहां मणिरत्नम द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म पोन्नियिन सेलवन  की शूटिंग कर रही हैं। अब ऐश्‍वर्या की नई फोटो सामने आई है, जो फिल्‍म की शूटिंग के बाद ली गई है।

मॉडल-एक्‍ट्रेस अरुशिमा वार्ष्णेय ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर ऐश्‍वर्या राय के साथ फोटो शेयर की है। इसमें ऐश्‍वर्या ग्रे कलर के हुडी में सेल्फी के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वे अरुशिमा के साथ कार में बैठी हुईं हैं और शूटिंग से लौट रही हैं। इस फोटो के अरुशिमा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं फिल्‍म ‘Ponniyin Selvan’ के सेट पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन।

ऐश्‍वर्या राय की इस फिल्‍म के लिए उनके मेकअप आर्टिस्‍क के तौर पर फ्रेंच मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट फ्लोरियन ह्यूरल  को लिया गया है। फिल्‍म पोन्नियिन सेलवन में एक्‍ट्रेस के लुक के बारे में ह्यूरल ने हाल ही में कहा था, ‘फिल्‍म में ऐश्वर्या के 5 लुक हैं और मैं फिल्म की क्रिएटिविटी टीम का हिस्सा हूं। इसके लिए बहुत सारी रिसर्च की गई। इसका सबसे रोचक हिस्‍सा उस समय के मुताबिक उनके लुक को इमोजिन करना और वैसा मेकअप करना था, ताकि उस इफेक्‍ट को रीक्रिएट किया जा सके। यह मेरे लिए नई चीज थी। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ काम करना वैसे भी खास होता है।