- कला के दम पर लविवि के गेट के सामने चौराहे पर पेंटिंग कर आर्ट कालेज लविवि ने जागरूकता का संदेश दिया: प्रो. आलोक कुमार राय वी.सी.लविवि
- आर्ट कालेज के कलाकारों ने अपनी कला के दम पर कोरोना वरियर्स को प्रोत्साहित करने का काम किया— प्रो.आलोक कुमार डीन/प्रिंसिपल आर्ट कालेज लविवि
- एन.एस.एस. लविवि के सहयोग से आर्ट कालेज के कलाकारों ने लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर पेंटिंग की:डॉ.सजीव गौतम परीक्षा नियंत्रक
(www.arya-tv.com)कोरोना संक्रमण काल से ही देश के कोरोना वरियर्स अपने मनोबल से भारत को इस महामारी से बचाने के लिए जीजान से लगे हुए हैं जिनको प्रोत्साहन करने का काम हमारे देश के कलाकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है चाहे वह किसी भी रूप में हो। इसी कड़ी में करोना वरियर्स को अपने आर्ट के दम पर प्रोत्साहन देने का काम लविवि की एन.एस.एस.टीम के सहयोग से आर्ट कालेज के छात्र—छात्राओं द्वारा सड़को पर जागरूकता पेंटिंग बनाकर किया गया।
आर्ट कालेज के डीन/प्रिंसिपल प्रो.आलोक कुमार ने बताया कि आर्ट कालेज लविवि के कलाकारों व इस टीम के एन.एस.एस. सदस्यों को लविवि के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही आर्ट कालेज के कलाकारों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग का वी.सी. लविवि और वरिष्ठ प्रोफेसरों द्वारा निरीक्षण भी किया गया, जो अपने आप में एक सराहनीय कदम रहा।
प्रो.आलोक ने बताया कि देश व प्रदेश में इस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा कदम हैं इसलिए कोरोना वरिसर्य और आम लोगोें को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए हमारे कोरोना वरियर्स को प्रोत्साहित करने व आम जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एन.एस.एस. व आर्ट कालेज के कलाकारों सूर्य दीप यादव,राकेश प्रभाकर,धीरेन्द्र प्रताप, शांति स्वरूप के सहयोग से शहर में विभिन्न 10 चौराहों पर पेंटिंग बनायी गयी है। पेंटिंग में भगवान शंकर को कोरोना को मारते भी दिखाया गया है जो अपने आप में चर्चा का केन्द्र है सड़क से जाने वाले आम—खास सब लोग इन पेंटिंग को देखकर कोरोना संक्रमण के प्रति जरूर जागरूक होंगे।
इसके साथ ही वहां मौजूद आर्ट कालेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजीव गौतम ने एन.एस.एस. व अपने कलाकार छात्र—छात्राओं को बधाई दी और उन्होंने बताया कि जबतक इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हम लोगों को बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना होगा। सभी हम लोग इस संक्रमण से बच सकते हैं। सम्मान का पूरा कार्यक्रम प्रो.आलोक द्वारा फेसबुक पर लाइव भी किया गया।
अन्त में डीन/प्रिंसिपल प्रो.आलोक ने वहां उपस्थित सभी वरिष्ठ शिक्षकों डॉ.राकेश द्विवेदी, डॉ.दुर्गेश, डॉ.राजेन्द्र वर्मा, डॉ.राहुल पाण्डेय, डॉ.संजीव किशोर गौतम, डॉ.विभावरी सिंह, सुश्री सारिका वर्मा व कुलपति का आभार व्यक्त किया।