बरेली(www.arya-tv.com) विश्वविद्यालय के शैक्षिक कैलेंडर में महाशिवरात्रि पर एक दिवसीय अवकाश दर्ज है मगर बरेली कॉलेज में दो दिन के अवकाश की जानकारी सार्वजनिक न होने से शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में पहुंचे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उधर, परीक्षा फार्म जमा करने आए विद्यार्थियों को भी लौटना पड़ा तो वे भड़क गए। हालांकि प्राचार्य का कहना है कि शैक्षिक कैलेंडर में महाशिवरात्रि के अगले दिन अवकाश दर्ज है।
महाशिवरात्रि पर देश भर में अवकाश रहा। राज्य और केंद्रीय कार्यालय शुक्रवार को खुले और सामान्य तरीके से कामकाज भी हुआ। बरेली कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे मगर वहां जाकर पता चला कि अवकाश है। हैरत तो यह रही कि प्रवेश द्वार पर बैठे कर्मचारियों को भी अवकाश की जानकारी नहीं थी।
लिहाजा, वह छात्र-छात्राओं को शुरुआत में अंदर भेजते रहे मगर जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लौटाना शुरू कर दिया। बताया कि कॉलेज में अवकाश है। इसलिए शैक्षिक या कार्यालय संबंधी कोई कार्य नहीं होंगे। परीक्षा फार्म जमा करने का पटल भी बंद होने की जानकारी देने पर छात्र कर्मचारियों से भिड़ गए। हालांकि, समझाने पर वह वापस लौट गए।