बन्थरा में मुठभेड़ के बाद ईनामी बदमाश सहित तीन गिरफ्तार

Lucknow

बन्थरा- लखनऊ। पुलिस कमीशनर लखनऊ सुजीत पांडे के निर्देशन में डीसीपी मध्य दिनेश सिंह द्वारा निर्देशित सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला के निर्देशन में कुशल कार्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए साथ ही तकनीकी व्यवस्था का अनुपालन करते हुए बन्थरा पुलिस ने सफलता हासिल की। बताते चलें बंथरा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ चलने के बाद 10000 इनामी के साथ तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा।शनिवार की रात करीब 11:00 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के जालिम खेड़ा मोड़ से सिसेंडी रोड पर सड़क से सटे घने जंगल में गोलू, सिकंदर जनपद सीतापुर वर्तमान पता मडियांव लखनऊ तथा मोहम्मद नदीम मडियांव लखनऊ मोहम्मद एजाज माती थाना बंथरा को पुलिस ने चारों तरफ से जंगल में घेर कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जबाबी फायर किया। थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में गोलू सिकंदर 10000 का इनामी अपराधी है, जिसको पुलिस की काफी समय से तलाश थी।पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 राउंड गोलियां चलाई है तथा कई राउंड गोलियां बदमाशों द्वारा पुलिस पर चलाई गई।थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की गोली से कोई भी पुलिसकर्मी को क्षति नहीं पहुंची वहीं तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के मुताबिक अपराधियों के पास २ तमंचे ३१५ बोर,४ जिन्दा कारतूस सात हजार रुपए नकद व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अपराधियों के साथ मोर्चा संभालने वाली पुलिस टीम में डीसीपी मध्य दिनेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला, थाना प्रभारी बन्थरा रमेश सिंह रावत उपनिरीक्षक हरी नाथ यादव, हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल उत्तम सिंह, आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सर्वेश कुमार,प्रभा शंकर प्रजापति मौजूद रहे।