प्रयागराज(www.arya-tv.com) अदालत के आदेश की नाफमानी करना एक फौजी को भारी पड़ गया है। कर्नलगंज पुलिस ने फौजी मोहित पांडेय के खिलाफ आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा कायम कर दिया है। अगर इसके बावजूद फौजी कोर्ट में सरेंडर नहीं करता या पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता है तो उसकी संपत्ति की कुर्क कर दी जाएगी। इनाम भी घोषित हो सकता है।
फौजी पिछले एक साल से फरार चल रहा है। उसकी तलाश में कर्नलगंज पुलिस कई बार बहराइच और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरोपित बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित रघुरामपुर जैमोरा गांव का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि कुछ साल पहले कानपुर की एक युवती कटरा इलाके में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। आरोप है कि इसी दौरान उसकी फौजी से दोस्ती हुई। तब फौजी ने उसे अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच जब छात्रा को सच्चाई पता चली तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इस पर फौजी ने छात्रा को आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान छात्रा ने फौजी मोहित के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मगर वह गिरफ्त में नहीं आया।