GST के बाद 4 रुपए महंगी हुई दही:दाल-चावल पर भी 5% लगा टैक्स, नया रेट आज से लागू

# ## Business

(www.arya-tv.com) दाल, चावल और दही पर 5% GST लगने के बाद महंगाई बढ़ गई है। डेयरी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने दही और लस्सी और बटर मिल्क के रेट बढ़ा दिए है। अमूल ने 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक का इजाफा अपने प्रोडक्ट्स पर किया है। मंगलवार से यह रेट लागू हो जाएंगे। अमूल प्रबंधन ने देर रात बढ़ी कीमतें लागू की हैं। वहीं लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) कीमत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को बैठक करेगा। उम्मीद है कि मंगलवार से पराग के रेट भी बढेंगे।

अमूल के रेट ऐसे बढ़े

अमूल का प्रोडक्ट पुराने रेट नए रेट
लस्सी (170 एमएल ) 10 11
बटर मिल्क (500 एमएल) 15 16
दही (400 ग्राम पाउच 30 32
दही (1 किलो) 65 69
दही (200 ग्राम) 20 21
दही (400 ग्राम कप) 40 42

अरहर दाल होल सेल में पांच रुपए महंगा
अरहर दाल और चावल के रेट भी बढ़ गए है। अरहर दाल होल सेल में 5 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि 25 किलो तक के सिंगल पैक और लेबल वाले अन ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं जीएसटी लगा है।

लखनऊ राइस दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि अब अरहर पुखराज 105 रुपए वाला अब 110 रुपए किलो बिकेगा। इसके अलावा उड़द हरी 115-135 रुपए वाली 121-142 रुपए हो गई। जीएसटी 1, 5, 10 तथा 25 किलो के ब्रांडेड उत्पादों पर लगेगा।

सिंगल पैकेट का वजन 25 से ज्यादा तभी मिलेगी छूट
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अगर पांच-पांच किलो के पांच पैकेट है तो भी पांच फीसदी की दर से जीएसटी देना होगा। उन्होंने बताया कि अब अगर सिंगल पैकेट का वजन 25 किलो से अधिक होगा तो जीएसटी नहीं लगेगी।

दाल और चावल के रेट ऐसे बढ़े

सामान पुराने रेट नए रेट
अरहर (पुखराज) 105 प्रति किलो 110 प्रति किलो
अरहर (सूजरमुखी) 100 प्रति किलो 105 प्रति किलो
उड़द हरी 115 से 135 प्रति किलो 121 से 142 प्रति किलो
उड़द काली 80 प्रति किलो 84 प्रति किलो
मंसूर 90 प्रति किलो 95 प्रति किलो
चना दाल 70 प्रति किलो 74 प्रति किलो
चना छोला छोटा 105 प्रति किलो 110 प्रति किलो
चना बड़ा छोला 115 प्रति किलो 125 प्रति किलो
चावल 60 63 60 प्रति किलो 63 प्रति किलो
आटा 10 किलो का पैक 410 431