(www.arya-tv.com) लखनऊ के आशियाना थाना में एक विवाहिता ने अपने नायब तहसीलदार पद पर तैनात पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
फरवरी 2021 में हुई थी शादी, घर पर आकर दी धमकी
आशियाना इंस्पेक्टर अजय मिश्रा के मुताबिक सेक्टर के निवासी प्रियंका वर्मा ने हाथरस में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात पति अजय संतोषी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। प्रियंका का आरोप है कि 21 फरवरी 2021 को उनका विवाह आगरा के आवास विकास निवासी अजय संतोषी से हुआ था।
शादी के बाद पता चला कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध हैं। विरोध पर परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जबकि शादी के समय क्रेटा गाड़ी, 14 लाख नकद और लाखों के जेवरात दिए गए थे। उन लोगों ने लखनऊ में प्लॉट के नाम पर उनके साथ आए दिन मारपीट की करने लगे। पहले तो वह प्रताड़ना सहती रहीं। हद तब हो गई जब उन लोगों ने मायके आकर कुछ दिनों पहले पिता को धमकाया। इस पर आशियाना थाने में शिकायत की।