(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। ऐसे में अफवाह उड़ रही है कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर भी कोरोना संक्रमित हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा मौजूद थे, इस वजह से इन तीनों को कोरोनावायरस हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि इस खबर में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
रिद्धिमा ने लिखा कि क्या आप अटेंशन पाना चाहते हैं? आपका अकाउंट तक तो वेरिफाई है नहीं। न ही आपको कोई सच्चाई पता है। हम सभी लोग ठीक हैं और फिट भी हैं। अफवाहें फैलाना बंद करें, थैंक यू। रिद्धिमा कपूर ने यह स्क्रीनशॉट अमिताभ और अभिषेक के कोरोना संक्रमित पाए जाने वाली खबर के तुरंत बाद शेयर किया।