सकलडीहा पी. जी. कॉलेज में अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का होगा आयोजन

Lucknow
  • सकलडीहा पी. जी. कॉलेज में अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग, लखनऊ एवं सकलडीहा पी.जी. कॉलेज, सकलडीहा चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में 12 दिसम्बर को “स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्यकारों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय अभिलेख प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों के रचनात्मक योगदान तथा उस समय के ऐतिहासिक दस्तावेज़ों के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अनुराग कुमार, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. किंगसन सिंह पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा डॉ. संतोेष कुमार यादव, अध्यक्ष, इतिहास विभाग, राजकीय महाविद्यालय चकिया बीएचयू उपस्थित होकर विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

उक्त सूचना कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जितेंद्र यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग तथा समन्वयक श्री शिवकुमार यादव, उ. प्र. राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ ने दिया। आयोजन समिति में अमित कुमार अग्निहोत्री, निदेशक राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ एवं प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्राचार्य, सकलडीहा पी.जी. कॉलेज शामिल हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे महाविद्यालय परिसर के सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षकगण एवं स्थानीय साहित्यप्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।