(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। चाहे पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक हो या फिर उनकी गर्लफ्रेंड हो। अरबाज खान का नाम इन दिनों इंटरनेशनल सुपर मॉडल और अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ काफी सुनने को मिल रहे है। जिसके चलते मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इन दोनों को बहुत से मौकों पर भी साथ देखा जाता है। वहीं अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इन दिनों यह दोनों मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं। अपने वेकेशन की तस्वीर को जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज खान सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। उनके मालदीव वेकेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
अरबाज खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मालदीव के बीच पर मजे करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए अरबाज खान ने खास पोस्ट भी लिखा है, ‘Enjoyed our stay at the Amaya Kuda Rah…अद्भुत हॉस्पिटैलिटी के लिए धन्यवाद।’
सोशल मीडिया पर अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की मालदीव के वेकेशन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की तारफी भी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने दक्षिण में ‘करोलिन कामाक्षी’ वेबसेरिएस के साथ अपनी शुरुआत की।
वहीं उन्हें मीका सिंह के साथ उनके म्यूज एल्बम ‘रूप तेरा मस्ताना’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों से काफी रिएक्शन मिला था। जॉर्जिया एंड्रियानी ‘लिटिल स्टार’ में शहबाज बदेशा के साथ एक संगीत वीडियो में भी देखी गई थीं। वहीं अरबाद खान भी अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।