(www.arya-tv.com) एपल ने इंडिया में बिकने वाले अपने अफोर्डेबल आई-फोन के भाव बढ़ा दिए हैं। इसी साल मार्च में एपल ने इंडिया में अपने थर्ड जनरेशन आईफोन SE को 43,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत अब 6 हजार रुपए तक बढ़ा दी गई है।
ये रहेंगी तीनों वैरिएंट की नई कीमतें
आईफोन 64GB, 128GB और 256GB के तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवैलेबल है। जिनकी कीमत ₹43,900, ₹48,900 और 58,900 रुपए थी। आईफोन SE के इन तीनों स्टोरेज मॉडल की नई कीमतें अब ₹49,900 (64GB), ₹54,900 (128GB) और 64,900 (256GB) रुपए होंगी।
4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले
एपल iPhone SE (थर्ड जनरेशन) A15 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड है। स्मार्टफोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। ये iOS 16 के अपडेट को सपोर्ट कर सकेगा। 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।
12MP का रियर, 7MP का फ्रंट कैमरा
5G स्मार्टफोन IP67-सर्टिफाइड वॉटरप्रूफ असिस्टेंट सिस्टम के साथ आएगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल वाइड-एंगल रियर कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का दिया गया है।
सेल्फी कैमरा में नेचुरल, स्टूडियो, कॉन्टर, स्टेज, स्टेज मोनो और हाई-की मोनो के 6 सेल्फी ऑप्शन हैं। डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4 और फोटोग्राफिक स्टाइल कैमरा के बाकी फीचर्स भी हैं।
फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं सस्ते में
दाम बढ़ने के बाद भी अगर आप आईफोन SE खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे आप फ्लिपकार्ट कि बिग दिवाली सेल से कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 64GB स्टोरेज वैरिएंट 47,990 रुपए की कीमत में अवैलेबल है। 16,900 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
कोटक और SBI बैंक के कार्ड पर स्पेशल 10% डिस्काउंट भी मिलेगा। 128GB स्टोरेज वैरिएंट 52,990 में बिक रहा है। वहीं, 256GB स्टोरेज वैरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है।