ठंड के मौसम में कोरोना के संक्रमण में संभावित वृद्धि को रोकने के लिए उपाय अपनाने की अपील

National

भोपाल।(www.arya-tv.com) कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढऩे की संभावना को देखते हुये कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने बरती जाने वाली सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा क्या करें और क्या न करें के सबन्ध में स्वास्थ्य विभाग आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलायें।

लवानिया ने फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए हैं। घर-घर दस्तक अभियान के साथ प्रत्येक व्यक्ति को इस संबंध में जानकारी देने के लिये एफ.एम.चैनल और अन्य माध्यम से फीवर क्लीनिक की जानकारी दी जायें। फीवर क्लीनिक की लोकेशन बताने वाले साइन बोर्ड लगाये जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए है ।