(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना इन दिनों हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उनकी नई फिल्म ‘बर्लिन’ भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. हाल ही में अपारशक्ति खुराना ने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के साथ अपने रिश्ते पर बात की. एक्टर ने बताया कि बचपन में उन्होंने बड़े भाई को कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसकी वजह से उनकी खूब पिटाई हुई थी. इसके बाद उन्हें हर रोज बड़े भाई के पैर छूने के लिए कहा गया था.
Digital Commentary पॉडकास्ट पर इंटरव्यू के दौरान अपारशक्ति खुराना ने कहा, ‘क्या होता है कि आपको बचपन में पता नहीं होता कि आपको अपने बड़े भाई को किस तरह इज्जत देनी है? क्या बोलना है? और क्या नहीं बोलना है? पापा बोलते थे कि भइया बुलाओ, लेकिन मैं नहीं बुलाता था. एक दिन की बात है कि हम खेल रहे थे और वक्त मेरे मुंह से गाली निकल गई. उस दिन मेरी बहुत पिटाई हुई थी.
’भइया बोलने और पैर छूने के लिए कहा गया
अपारशक्ति खुराना ने बताया, ‘उसके बाद मुझसे कहा गया कि मैं उन्हें (आयुष्मान खुराना) भइया कहूंगा और रोज सुबह उठकर मुझे उनके पैर छूने होंगे, तभी मैं घर में रह सकता हूं. मेरा मानना है कि जब आप ये करना शुरू कर देते हैं, तो आपके बीच लड़ाई होने की गुंजाइश कम हो जाती है, क्योंकि न आप ऊंची आवाज में बात कर सकते है, न गाली दे सकते हैं. जब आप कोई कर्कश बात बोलेंगे ही नहीं, तो फिर लड़ाई कैसे होगी. तो ये हमारा राम-लक्ष्मण जैसा रिश्ता है.’ मालूम हो कि आज भी अपारशक्ति अपने बडे़ भाई आयुष्मान के पैर छूते हैं.
ओटीटी पर रिलीज हुई ‘बर्लिन’
बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ अगस्त महीने में 15 तारीख को रिलीज हुई थी. अब तक ये मूवी 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इसमें अपारशक्ति खुराना ने बिट्टू का रोल निभाया है. वहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए. अपारशक्ति खुराना की स्पाई थ्रिलर फिल्म बर्लिन 13 सितंबर को जी5 पर दस्तक दे चुकी है. राहुल बोस और कबीर बेदी भी फिल्म का हिस्सा हैं.