चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही अनुष्का शर्मा की तरफ भागे विराट कोहली, एक्ट्रेस ने लगाया गले

Fashion/ Entertainment

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का ताज भारत ने अपने सिर सजा लिया है. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस दौरान एक बार फिर विराट कोहली ने लाइमलाइट चुरा ली और फैंस का दिल जीत लिया. जैसे ही इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती वे भागकर अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा की तरफ गए.

अनुष्का शर्मा आमतौर पर अपने पति विराट कोहली की हौसला अफजाई करने के लिए उनके मैच देखने जाती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान भी एक्ट्रेस स्टेडियम में मौजूद थीं और इस दौरान उनकी कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए. वहीं भारत के मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुष्का शर्मा ने लगाया विराट को गले
वीडियो में विराट कोहली मैच जीतने के बाद ऑडियंस में बैठी अनुष्का शर्मा की तरफ भागकर आते हैं. वहीं अनुष्का भी उनकी तरफ दौड़कर जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. इसके बाद विराट अनुष्का का हाथ पकड़कर उन्हें ग्राउंड की तरफ ले जाते हैं. इस दौरान अनुष्का शर्मा ब्लू डेनिम शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और खुले बालों में दिखाई देती हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक ब्लैक कलर का कैरी बैग भी दिखाई देता है.

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है. एक फैन ने कमेंट किया- ‘ये सिर्फ एक मूमेंट नहीं, सुकून है.’ दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘वाह, जीत के बाद अनुष्का और विराट का गले लगना प्योर गोल्ड जैसा है, क्रिकेट के मैदान पर चमकता सच्चा प्यार.’