सहारनपुर (www.arya-tv.com) यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने मतों को साधने के लिए कसरत शुरू कर दी है, आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवा उत्थान सम्मेलन में युवाओं से संवाद करेंगे, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल यानी बुधवार को यहां आकर पिछड़े मतों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, संगठन में प्रदेश मंत्री डा.चंद्र मोहन सिंह व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदतत द्विवेदी संवाद भी अनुराग ठाकुर के साथ मौजूद रहेंगे। उधर, बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को साधेंगे। सहारनपुर की विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
युवाओं को जोड़ने की तैयारी
बीजेपी ने पिछले दिनों सहारनपुर में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें व्यापारियों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया था। इसके अलावा मंगलवार को पंचायत सम्मेलन था, अब युवाओं और पिछड़े वर्ग को पार्टी जोड़ने की कोशिश कर रही है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर आएंगे, जो दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर की चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। इसके साथ ही मंडल की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि पार्टी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।