एंटनी वेस्ट हैंडलिंग आईपीओ, इस तरह चे​क करें शेयर का एलॉटमेंट स्टेटस

Business

(www.arya-tv.com) एंटनी वेस्ट हैंडलिंग के आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशकों को 29 दिसंबर को शेयरों का एलॉटमेंट हो जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 21 दिसंबर को खुला था। 23 दिसंबर इसमें पैसा लगाने की आखिरी तारीख थी। एंटनी वेस्ट का शेयर 1 जनवरी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।

एंटनी वेस्ट का आईपीओ 15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इससे पहले आए कुछ आईपीओ इससे बहुत ज्यादा सब्सक्राइब हुए थे। एंटनी वेस्ट के ज्यादा सब्सक्राइब नहीं होने की वजह यह है कि ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम में तेज गिरावट आई थी।

कंपनी ने इस मार्च में भी आईपीओ पेश किया था। लेकिन, निवेशकों की बहुत कमजोर प्रतिक्रिया मिलने के कारण उसने इसे वापस कर लिया था। तब कंपनी ने आईपीओ से 206 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। उसने 295-300 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।

दिसंबर में पेश इश्यू से कंपनी ने 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंटनी वेस्ट के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट की वेबसाइट पर शेयरों का एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। लिंक इनटाइम इस आईपीओ की रजिस्ट्रार है। रजिस्ट्रार किसी आईपीओ में आए सभी आवेदनों को प्रोसेस करता है। वह आवेदनकर्ताओं को शेयर का आवंटन भी करता है।