एंटी नारकोटिक्स टीम ने तीन करोड़ की चरस पकड़ी:यमुना एक्सप्रेस-वे पर पकड़े गए चार तस्कर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  एंटी नारकोटिक्स टीम ने मथुरा के मांट थाना क्षेत्र से बुधवार को नशे के अंतराष्ट्रीय सिंडीकेट से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल से तस्करी की चरस को टाटा सफारी के मडगार्ड में छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने कार से चेकिंग में 50 किलोग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। सभी बाराबंकी के रहने वाले हैं।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे सुबह से ही बेरिकेट लगाकर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई थी। चेकिंग के दौरान सफेद रंग की टाटा सफारी को रुकवाया गया। इसमें चार लोग सवार थे। चारों को कार से उतारकर पूछताछ शुरू की। कार की तलाशी ली गई।

कार के मडगार्ड को चेक किया गया। मडगार्ड पर विशेष रूप से एक कवर लगाकर बॉक्स बनाया गया था। इसमें पैकेट में चरस रखी गई थी। आरोपियों में बाराबंकी निवासी मो. शाहिद, नूर अहमद, नूर आलम और आबिद हैं। आबिद सरगना है। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल के नशे के सिंडीकेट से जुड़े हुए हैं। नेपाल के तस्कर उन्हें बिहार के चंपारण जिले में चरस देते हैं। इसके बाद वह गाड़ी में छिपाकर चरस लेकर आते हैं। काफी समय से यह काम करते आ रहे हैं। वह लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में सप्लाई करते हैं। इस माल को भी हरियाणा में खपाने ले जा रहे थे।