(www.arya-tv.com)आगरा में शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने नाबालिगों से काम ले रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। टीम ने चेकिंग 8 बच्चों को श्रम मुक्त कराया। साथ ही दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए गए।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने आज शहर में चेकिंग की। बच्चों से मजदूरी कराने वाले 6 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। टीम ने अलग-अलग दुकानों से 8 बच्चों को श्रममुक्त कराया। थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक की टीम और श्रम प्रर्वतन विभाग ने बालश्रम को रोकने के लिए थाना क्षेत्र सदर के देवरी रोड स्थित प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की। नाबालिग बालकों को चिन्हित कर सेवा नियोजकों को नोटिस देकर कार्रवाई की गई। बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद उनके परिजनों की सुपर्द किया गया।
टीम में ये रहे शामिल
एंटी ह्यूमन टैफिकिंग टीम में बृजेश कुमार, नीरज कुमार, सन्दीप कुमार गौतम, महिला आरक्षी पूनम कटारा और उपासना, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम आशीष, छत्रसाल, प्रवीन दत्त, नीलेश दीक्षित, एसके सिन्हा, एसवी सरोज आदि शामिल रहे। टीम ने परिजनों की भी समझाया कि बच्चों को से श्रम न कराएं। उन्हें स्कूल भेजें।