- नगर आयुक्त की मौजूदगी में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
मुख्यमंत्री और कमिश्नर की सख्ती के बाद से नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहा है। पर सफल नहीं हो पर रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य भवन से कैसरबाग चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी, नगर आयुक्त गौरव कुमार, जॉइंट सीपी भी इस ड्राइव में मौजूद रहे। साथ ही पुलिस और प्रशासन के भी अधिकारी इस ड्राइव में मौजूद हैं।
जोन 8 में औरंगाबाद से लेकर बिजनौर चौराहे तक कब चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान यह सवाल बहुत गहरा हो गया है। जब से नगर निगम के नये क्षेत्र बने हैं तब से लेकर आज तक अजीत राय सहित नगर निगम का कोई अधिकारी यहां झांकने तक नहीं आये हैं ।