(www.arya-tv.com)दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नोर्त्या IPL फेज टू के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। नोर्त्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में 152 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। उन्होंने 4 ओवर में केवल 12 रन दिए और 2 अहम विकेट लिए। इस परफॉर्मेंस के लिए नोर्त्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
दिल्ली कैपिटल्स ने नोर्त्या की क्रिमिनल जैसी फोटो पोस्ट की
दिल्ली कैपिटल्स ने नोर्त्या का क्रिमिनल के तौर पर एक कैरिकेचर पोस्ट किया है। ये कैरिकेचर किसी चैनल की ब्रेकिंग न्यूज की तरह दिख रहा है। इसमें न्यूज दिखाई जा रही है कि नोर्त्या को पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के आरोप में पकड़ लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा- लगातार बहुत ज्यादा रफ्तार की वजह से नोर्त्या आज रात मुश्किल में पड़ गए। हम आपको इसके बारे में अपडेट देते रहेंगे।नोर्त्या की इस रफ्तार को लेकर उनकी टीम और फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने तो उनके लिए कहा कि ओवरस्पीडिंग के लिए इसका चालान काटो।
डिविलयर्स ने नोर्त्या की फास्टेस्ट बॉल पर मारा था चौका
इसी सीजन के पहले फेज में नोर्त्या ने 156 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था। डिविलियर्स क्रीज पर थे, लेकिन उन्होंने इस बॉल को बाउंड्री के पार भेज दिया। ये IPL के इतिहास की सबसे तेज गेंद थी।