गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगा एक और प्लेटफार्म, सुगम होगा ट्रेनों का संचालन

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनेगा। इसके अलावा ट्रेनों की सुविधाजनक शंटिंग के लिए लाइन का निर्माण कराया जाएगा। ये सभी कार्य स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान ही कराए जाएंगे। इससे आने वाले समय में इस स्टेशन से और अधिक संख्या में ट्रेनों को चलाने में सुविधा होगी।गोरखपुर स्टेशन से हर दिन करीब 120 यात्री ट्रेनें व लगभग 50 मालगाड़ियां गुजरती हैं। इस स्टेशन पर अभी लगभग एक लाख यात्री हर दिन आवागमन करते हैं। प्लेटफार्म नंबर एक व दो को जोड़ने के बाद यहां एक साथ दो ट्रेनें इस प्लेटफार्म पर खड़ी हो सकती हैं। लेकिन लगातार ट्रेनों की बढ़ती संख्या के चलते आने वाले समय में यहां भी प्लेटफार्म की समस्या खड़ी होगी।

स्टेशन को अगले 50 साल की जरूरत के अनुसार विकसित किया जाना है। इसके अलावा कैंट व डोमिनगढ़ पर यार्ड रिमाडलिंग के साथ तीसरी लाइन का भी निर्माण कराया जाना है। गोरखपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम भी विकसित किया जाना है। इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ की तरफ नया केबिन बनाया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास के दौरान यहां एक और प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा, जिसके बाद प्लेटफार्मों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।नीचे गुजरेगी ट्रेन, ऊपर होगा शाॅपिंग मॉल
स्टेशन का जो नया मॉडल प्रस्तावित है, उसमें कई प्लेटफार्म के ऊपर पक्की छत होगी। नीचे से ट्रेन गुजरेगी और उसके ऊपर शापिंग मॉल व रेस्त्रां खोले जाएंगे। इससे यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में घंटों बैठने के बजाय शापिंग मॉल, होटल, रेस्त्रां आदि का आनंद ले सकेंगे। जब इनकी ट्रेन आएगी तो वहीं से लिफ्ट या एस्केलेटर के जरिए प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे। इससे न सिर्फ इनका समय आराम से कटेगा, बल्कि रेलवे को भी अतिरिक्त आमदनी होगी।

कैंट से भी चलाई जाएंगी ट्रेनें
गोरखपुर स्टेशन के भीड़ को कम करने के लिए आने वाले समय में गोरखपुर कैंट से भी कुछ ट्रेनों को चलाने की योजना है। इसीलिए कैंट स्टेशन पर भी अतिरिक्त लाइन बिछाने के साथ-साथ नए प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं। यहां प्लेटफार्म नंबर एक व दो के लिए नई लाइन बिछा दी गई है, बस इनके मुख्य लाइन के साथ इंटरलाकिंग का काम बाकी है।