आगरा (www.arya-tv.com) आगरा जिले में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को दयालबाग निवासी दंपती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10515 पहुंच गई है। 10329 मरीज ठीक हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमण के 10 सक्रिय मामले रह गए हैं।
जिले में गुरुवार को 6760 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके वर्मन के मुताबिक जिन लोगों को टीका लगना है, उन्हें संदेश भेज दिया गया है। 60 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, 19 फरवरी को 1907 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगेगी।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान एसएन के कोविड अस्पताल में 1800 से अधिक मरीजों का इलाज मिला। माइक्रो बायलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब में पांच लाख से अधिक नमूनों की जांच भी हो चुकी है। विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि एसएन में आगरा के अलावा मैनपुरी, मथुरा, एटा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, हापुड, जालौन, कन्नौज से आए नमूनों की भी जांच की।