(www.arya-tv.com) बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बागपत सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बसपा ने बागपत सीट से प्रवीण बैंसला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि एनडीए गठबंधन के खाते में बागपत की सीट रालोद को गयी है. रालोद ने डॉ राजकुमार सांगवान को चुनावी मैदान में उतारा है. रालोद में राष्ट्रीय सचिव के पद पर राजकुमार सांगवान टिकट की दौड़ में आगे चल रहे थे.
बागपत में मायावती ने इस नेता पर लगाया दांव
बागपत से लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार सांगवान चौधरी परिवार के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए 61 वर्षीय राजकुमार सांगवान पश्चिमी यूपी के बड़े छात्र नेता भी रहे हैं. दूसरे चरण की 8 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में बागपत भी शामिल है.
गुर्जर कार्ड खेलकर बढायी रालोद की मुश्किल