धारावाहिक महाभारत में शांतनु की भूमिका निभाने वाले कानपुर के रहने वाले संजय शुक्ला की जमीन पर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं. संजय शुक्ला ने अपनी शिकायत को लेकर जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और जिलाधिकारी ने जमीन खाली करने का आदेश दिया है.
बता दें कानपुर के चर्चित अभिनेता संजय शुक्ला जिन्हें धारावाहिक महाभारत में राजा शांतनु की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, इन दिनों एक विवाद का सामना कर रहे हैं. उनकी पैतृक जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जिसके खिलाफ उन्होंने कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की है. यह मामला न केवल एक व्यक्तिगत विवाद है, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक मामले से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह जमीन उनके पिता की एक नेक इच्छा से जुड़ी है.
पिता की अधूरी इच्छा का पूरा करना चाहते हैं संजय शुक्ला
संजय शुक्ला ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर श्याम नारायण शुक्ला उर्सुला अस्पताल में डॉक्टर थे. उन्होंने साल 1969 में दिल्ली के सुजानपुर क्षेत्र में एक भूखंड खरीदा था. उनकी मंशा थी कि इस जमीन पर एक अस्पताल बनाया जाए, जो गरीबों की सेवा के लिए समर्पित हो. हालांकि, उनके निधन के बाद यह इच्छा अधूरी रह गई. संजय और उनके परिवार ने इस सपने को पूरा करने का संकल्प लिया, लेकिन व्यस्त जीवन और मुंबई में टीवी सीरियल्स में काम करने के कारण उन्हें इस दिशा में कदम बढ़ाने का समय नहीं मिल पाया.
जिलाधिकारी ने जमीन को खाली कराने का दिया आदेश
हालांकि उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश शुरू कर दी. इस समस्या से निपटने के लिए संजय शुक्ला ने हाल ही में कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज की. उन्होंने अपने पिता की इच्छा और परिवार की भावनात्मक जुड़ाव को जिलाधिकारी के सामने रखा.
जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जितेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को जांच करने और जमीन को खाली कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संजय शुक्ला को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जल्द ही न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और उनकी जमीन को वापस दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.