‘पहले अपना आचरण सुधारें…’, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़के हरिद्वार के संत

# ## UP

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उनके खिलाफ धर्माचार्य ही भड़क गए है. जी हां हरिद्वार के संत समाज ने कड़ा एतराज जताया है. अनिरुद्धाचार्य के “शादी से पहले ब्रह्मचर्य” वाले बयान पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहले अपना आचरण सुधारें, फिर समाज को उपदेश दें.

इस बयान ने हरिद्वार में माहौल गरमा दिया है, और संत समाज ने अनिरुद्धाचार्य को नसीहत दी है कि ऐसे बयान समाज में भ्रम और विवाद फैलाने वाले होते हैं.

अनिरुद्धाचार्य का विवादास्पद बयान

अनिरुद्धाचार्य ने हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम में “शादी से पहले ब्रह्मचर्य” पर जोर देते हुए कुछ ऐसे बयान दिए, जो संत समाज को रास नहीं आए. उन्होंने कहा कि ब्रह्मचर्य जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है और इसे शादी से पहले अपनाना चाहिए. हालांकि उनके इस बयान को लेकर संतों ने आपत्ति जताई है और इसे समाज में भ्रम पैदा करने वाला बताया है.

संत समाज का गुस्सा

महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि  अनिरुद्धाचार्य को पहले अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए. संत समाज को बयानबाजी में संयम रखना चाहिए, क्योंकि ऐसे बयान समाज में विवाद और तनाव पैदा करते हैं. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से अपील की कि वे अपने बयानों को लेकर अधिक सावधानी बरतें.

अखाड़ा परिषद की प्रतिक्रिया

हरिद्वार के अखाड़ा परिषद ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है. अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि संत समाज को समाज के हित में बयान देना चाहिए, न कि ऐसे बयान जो विवाद पैदा करें. अनिरुद्धाचार्य को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और संत समाज की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए.

अनिरुद्धाचार्य का पिछला विवाद

यह पहली बार नहीं है जब अनिरुद्धाचार्य के बयान विवादों में फंसे हैं. पहले भी उन्होंने महिलाओं और समाज से संबंधित कुछ ऐसे बयान दिए थे, जो व्यापक आलोचना के शिकार हुए थे. उनके इन बयानों पर सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस छिड़ी थी. अब उनके खिलाफ संत समाज का गुस्सा मुश्किलें बढ़ा सकता है.