आगरा स्थित जामा मस्जिद में पशु का कटा सिर मिलने के स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जामा मस्जिद पर आज जुमा की नमाज के बाद हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई. जुमा की नमाज अदा कर बाहर निकले लोगों ने जोरदार हंगामा किया. जामा मस्जिद पर मौजूद पुलिस बल ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया पर नारेबाजी कर रहे है लोग आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्के बल प्रयोग कर लोगो को खदेड़ा और पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च किया.
दरअसल आज सुबह जामा मस्जिद के अंदर से एक कटे हुए पशु का सिर मिला जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सुबह की नमाज के दौरान देखा गया कि मस्जिद में पशु का कटा हुआ सिर पड़ा है जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस ने जामा मस्जिद और आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे युवक बेग में कुछ लेकर अन्दर जा रहा है और उसे मस्जिद में रख वापस निकल गया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम नजीरुद्दीन है. जब जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी पहुंचे और शांतिपूर्ण नमाज अदा हुए पर अचानक से नमाज अदा कर बाहर निकले लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी आरोपी को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. पुलिस लगातार नारेबाजी कर रहे लोगो को समझाती रही पर हंगामा होता. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगो को खदेड़ा. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया.
इस पूरे मामले पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद पर नमाज के बाद कुछ युवाओं ने हंगामा किया था. उनकी मांग थी कि आरोपी को तत्काल फांसी की सजा दी जाए. प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाया और कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्थिति सामान्य बनी हुई है, शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर पैदल मार्च किया गया है.