अनिल कपूर का हुआ खुलासा, मशाल फिल्म के सेट पर दिलीप कुमार से टेंशन

Fashion/ Entertainment

(www.arya.-tv.com) अभिनेता अनिल कपूर को पहली नजर देखने से लगता ही नहीं कि 40 साल से तो ये अभिनय कर रहे हैं। 64 साल के हो चुके अनिल की जिंदगी का फलसफा है हर हाल में खुश रहना और मुसीबतें आएं भी तो उनका डटकर मुकाबला करना। अपनी नई फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में खूब तारीफें बटोर रहे अनिल अपने भीतर हिंदी सिनेमा के एक बड़े कालखंड का इतिहास संजोए हैं। ‘अमर उजाला’ के लिए उनसे ये खास बातचीत की सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल ने।

मेरी शुरू से और सबसे पहली खोज तो यही रहती है कि मुझे ऐसा किरदार मिले जो मैंने पहले किया न हो। जब मुझे पता चलता है कि ये किरदार मैंने कभी किया नहीं है या इस किस्म की कहानी या पटकथा पर पहले मैंने काम नहीं किया है तो मेरी दिलचस्पी ऐसी पिक्चर में तुरंत बढ़ जाती है। फिर मैं देखता हूं फिल्म का निर्देशक कौन है? क्या होता है कि कभी कभी बहुत किरदार आते हैं। अलग तरह की पटकथाएं भी आती हैं। लेकिन, उन्हें लेकर आए निर्देशक पर मुझे भरोसा नहीं होता। तो मैं वे फिल्में नहीं करता। ऐसा भी हुआ है कि मेरे पास फिल्मों की बेहतरीन पटकथाएं आई लेकिन वे फिल्में सेट पर जाकर खराब हो गईं।

सिनेमा निर्देशक का माध्यम है। फर्ज कीजिए कि मेरे पास बहुत बेहतरीन पटकथा आई। लेकिन वह निर्देशक इस पर फिल्म कैसे बनाता है। कैसे शूटिंग के दौरान दृश्यों को ओके करता है? क्या वह मुझे समझा पाता है और फिर शूटिंग के बाद कैसे वह सारे दृश्यों को जोड़कर फिल्म बनाता है। तो क्या होता है कि अभिनेता कितना भी अच्छा हो, काम कितना ही अच्छा हो लेकिन निर्देशक अच्छा न हो तो कभी भी पर्दे पर वह जादू आ नहीं सकेगा।