(www.arya-tv.com) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित फैकल्टी ऑफ लॉ में छात्रों का विरोध करीब 12 घंटे से जारी है। फैकल्टी द्वारा अटेडेंस शॉर्ट करने की कार्रवाई को लेकर छात्रों में गुस्सा भड़का हुआ है। डीन से लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड तक की वार्ताओं को अनसुना कर दिया गया है। अटेंडेंस के मुद्दे को लेकर छात्र कल शाम से ही एकजुट हो रहे थे, मगर रात में धरने पर बैठ गए। ये सभी LLB, BA-LLB और LLM में अंतिम साल के छात्र हैं। इनका कहना है कि सप्ताह भर में सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने वाले हैं।आज भारी संख्या में छात्र फैकल्टी के बाहर जुटकर डीन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान रात भर धरना देने वाले छात्र की अचानक तबियत खराब हो गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। छात्र को एंबुलेंस बुलाकर BHU अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूचना आ रही है कि 100 से ज्यादा छात्रों की अटेंडेंस खराब कर दी गई है। यहां पर अटेंडेंस के रजिस्टर में अपने जान-पहचान वालों की हाजिरी पूरी भरी गई, मगर कुछ छात्र जो आए उनका नहीं भरा गया। वहीं, अभी तक हमारे कोर्स का आधा सिलेबस भी नहीं पूरा हुआ है, मगर हाजिरी घटा कर छात्रों का करियर खराब किया जा रहा। कल रात जहां 100 की संख्या में छात्र धरना दे रहे थे, तो वहीं अब यह संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है। छात्रों का कहना है कि वे यहां से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक कि उनके मामले का निराकरण नहीं हो जाता। अटेडेंस शॉर्ट होने की वजह से इन छात्रों को सेमेस्टर एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है।
छात्राें की मांग …
- एक महीने पहले LLB, BA-LLB और LLM के जिन छात्रों का अटेंडेंस कम था, मात्र एक अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा में बैठने का मौका दे दिया गया। जबकि, अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के साथ दुर्भावना वश परीक्षा से वंचित किया जा रहा है।
- परीक्षा जल्द होने वाली है। अटेडेंस की सूची अभी तक जारी नहीं की गई।
- महीने के कुछ विशेष दिनों पर जो कक्षाएं चलीं, उनमें कुछ छात्रों को पूरे महीने का अटेंडेंस चढ़ा दिया गया। जबकि, जो उस दिन नहीं आए उन्हें पूरे महीने की उपस्थिति से वंचित किया गया। इनके अटेंडेंस की काउंटिंग का कोई निश्चित पैमाना नहीं है।
- बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, हमारी कक्षाओं के लेक्चर उस मानक पर नहीं हैं।
- जो भी छात्र नियमित आए हैं उनकी उपस्थिति, नियमित आने वालों से कम है।
- प्रोफेसर के निजी कारणों से निरस्त हुई कक्षा का नुकसान छात्रों पर डाला जा रहा है।
- छात्रों को भ्रमित किया गया कि 2nd सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को अंडरटेकिंग पर एग्जाम देने की अनुमति मिली तो आपको भी मिलेगी।आज भारी संख्या में छात्र फैकल्टी के बाहर जुटकर डीन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान रात भर धरना देने वाले छात्र की
- अचानक तबियत खराब हो गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। छात्र को एंबुलेंस बुलाकर BHU अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।