आदिवासियों ने विरोध के लिए बनाया मौत का फंदा

# ## National

(www.arya-tv.com)डरा देने वाला वीडियो आंध्रप्रदेश के अनाकापल्ली जिले के वी. मदुगुला मंडल के उरलोवा गांवसे आया है आदिवासी महिलाएं गुरुवार को धरना दे रही थीं। इन महिलाओं ने काजू के बागानों में पेड़ की शाखाओं पर साड़ी बांधी और दूसरे छोर का फंदा बनाकर गले में लगाया।

विरोध का यह तरीका इसलिए अपनाया गया क्योंकि आदिवासियों का आरोप है कि माइनिंग कंपनी के लोग, राजस्व अधिकारियों की मदद से उनके काजू के बागानों को नष्ट कर रहे हैं। इस मुद्दे को ये आदिवासी पिछले कई सालों से उठा रहे हैं।

कलेक्टर के सामने करेंगे विरोध प्रदर्शन
वीडियो में ये आदिवासी कह रहे हैं कि अगर उनके काजू बागानों को नष्ट किया गया तो उनके पास जीवन खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर अनाकापल्ली संयुक्त कलेक्टर से जांच की मांग की है। आदिवासियों ने 11 अप्रैल को अनाकापल्ली कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। गिरिजन संघम जिले के महासचिव ई. नरसिम्हा मूर्ति और कृषि श्रमिक संघ के के भवानी ने विरोध का नेतृत्व किया।

माइनिंग कंपनी का दावा-आदिवासियों ने बागान के बदले पैसे लिए
आदिवासियों ने कहा कि वे अपनी आजीविका के लिए काजू के बागानों पर निर्भर हैं। इसके लिए उन्हें बहुत पहले बागानों के ‘डी’ पट्टा जारी किए गए थे। हालांकि माइनिंग कंपनी के लोगों और राजस्व अधिकारियों ने आदिवासियों को बागानों के बदले पैसे देने की बात कही थी, लेकिन इन सभी ने उन दावों का खंडन किया है।