6 लोगों की मौत, आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में भीषण सड़क हादसा

# ## National

(www.arya-tv.com) आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हादसा क्रुथिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली गांव में हुआ। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने बताया, “लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।