सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हर कोई इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज गया है जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. चलिए यहां फिल्म में सेंसर बोर्ड ने क्या बदलाव करने को कहा है और इसका रन टाइम कितना है
सिकंदर पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर को एग्जामिन कमेटी से मामूली कट के बाद सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई. कथित तौर पर, निर्माताओं को फिल्म में ‘गृह मंत्री’ से ‘होम’ शब्द हटाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, निर्माताओं को एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग के सीन को भी ब्लर करने का भी निर्देश दिया गया है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि निर्माताओं को किसी भी सीन को कट का निर्देश नहीं दिया गया है. इसका मतलब यह है कि सभी एक्शन सीक्वेंस को बिना किसी बदलाव के बरकरार रखा गया है.
क्या है सिकंदर का रन टाइम
बता दें कि एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म को केंद्रीय फिल्म बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेशन मिला है. सेंसर सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म का रन टाइम 150.08 मिनट है, यानी सलमान खान स्टारर यह फिल्म 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड लंबी है.