(www.arya-tv.com) लखनऊ में विधानसभा की छत पर गुरुवार सुबह 6 बजे NSG कमांडो को उतारने के लिए हेलिकॉप्टर पहुंचता है। कमांडो मोर्चा संभालते हैं। दरअसल, बुधवार रात करीब 8:10 बजे ही विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन पर आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जेहादी नारे लगाते हुए लोकभवन के भीतर घुसते हैं।
चार बम ब्लास्ट लोकभवन के गेट नंबर-2 और फिर दो ब्लास्ट लोकभवन परिसर में होते हैं। लोकभवन पर 26/11 की तरह आतंकी हमले करते हुए भीतर कई VIP के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों को अपने कब्जे में ले लेते हैं।
सूचना मिलते ही ठीक 8:14 बजे फायर सर्विस हाइड्रोलिक के साथ मौके पर पहुंच जाती है। उनके साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम भी रहती है। 7 आतंकियों के लोकभवन के भीतर होने की सूचना पर NSG कमांडो भी मोर्चा संभालते हैं। बम धमाके की सूचना पर विधान भवन के आस-पास भगदड़ मच जाती है।
NSG कमांडो को एक्शन लेते देख कुछ पल के लिए, तो लगा कि यह सही का आतंकी हमला है। हालांकि, बाद में स्थिति साफ हुई। लोगों को पता चला कि यह तो मॉकड्रिल है। विधानसभा के बाद पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग पर मॉकड्रिल शुरू हो गई है। इसे देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंच गए हैं।
लखनऊ में विधानभवन-लोकभवन में गुरुवार को फिर से किसी भी खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस NSG कमांडो ने संयुक्त मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव किया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से NSG कमांडो उतरे और मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान विधानभवन और लोकभवन के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। वाहनों का आवागमन भी सुबह से ही मॉकड्रिल के चलते रोक दिया गया था।
मॉकड्रिल के दौरान महत्वपूर्ण भवनों के सभी प्रवेश और निकासी प्वाइंट को कमांडो ने समझा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कहीं से भी आतंकी हमला होता है, तो उससे NSG और यूपी ATS कमांडो निपट सकें। पिछले साल भी यह मॉकड्रिल विधानसभा से लोकभवन तक हुई थी। इस मॉकड्रिल में 100 NSG और इतने ही यूपी ATS के कमांडो हिस्सा ले रहे हैं। इसे NSG के कमांडिंग ऑफिसर और IG ATS की निगरानी में किया जा रहा है।
मददगार बने आधुनिक सैन्य उपकरण
मॉकड्रिल के दौरान NSG कमांडो ने आधुनिक हथियार वाल रडार, रोडों सर्विलांस कैमरा और मिनी ड्रोन का इस्तेमाल किया। आईडी लगाकर धमाके के साथ एक दरवाजे को तोड़ते हुए दुश्मन के ऊपर धावा बोल देते हैं। इन सारे एक्शन को कैमरे के जरिए दूसरी टीम भी देखती है। कमांडो के साथ कैनाइन यूनिट के डॉग स्क्वायड भी शामिल आतंकियों की तरफ बढ़ते हैं।