Moradabad: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कोलकाता गंगासागर यात्रा करने का अवसर

# ## National

आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से पुरी कोलकाता गंगासागर यात्रा करने का सुनहरा अवसर यात्रियों के लिए है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का है। जो स्टेशनों, ट्रेनों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत व पेशेवर बनाने और घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देता है।

आईआरसीटीसी योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या की यात्रा कराएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रा के दौरान विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सरयू आरती (अयोध्या) का दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए श्रेणीवार कुल बर्थों की संख्या 767 है। जिसमें एसी 2 में (कुल 49 सीटें), 3 एसी में 70 सीटें और स्लीपर श्रेणी में 648 सीटें हैं। उतरने चढ़ने के लिए लिए योगनगरी ऋषिकेश, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या और बनारस स्टेशन निश्चित किए गए है। यात्रा 18 फरवरी से 27 फरवरी तक 9 रातें और 10 दिन की होगी। पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/ नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में ठहरने पर पैकेज 19,110/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 17950/- है। जबकि (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने) और नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी।

स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणी का मूल्य
स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 31,720 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज रुपये 30,360 /- है। कम्फर्ट श्रेणी (2 एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रुपये 41,980/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 40,350/- है।

ईएमआई की सुविधा उपलब्ध
इस यात्रा सेवा में एलटीसी और ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए 8287930199, 9236391908, 8287930908, 7302821864, 8285469807, 8287930909 इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।