नवयुग में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Lucknow

नवयुग कन्या महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा 20वीं सदी के नाटक और कथा साहित्य में मानवीय अनुभवों की खोज विषय पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में आधुनिक साहित्य में मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं की अभिव्यक्ति पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अनीता सिंह (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) ने नाटक के माध्यम से 20वीं शताब्दी में मानव अनुभव की अभिव्यक्ति पर व्याख्यान दिया। दूसरी वक्ता प्रो. निशि पांडे (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने 20वीं शताब्दी के उपन्यासों के माध्यम से मानव अनुभव को विश्लेषित किया।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होने वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस सफल कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन मे प्रोफेसर सीमा सरकार द्वारा किया गया और सुश्री नेहा पांडेय द्वारा तकनीकी सहयोग किया गया। यह संगोष्ठी न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध रही, बल्कि विद्यार्थियों के लिए भी यह एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।