नगर निगम मुख्यालय में जोन-3 के पार्षदों के साथ अहम बैठक, जनसमस्याओं पर हुई चर्चा

Lucknow

लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय के नवीन समिति कक्ष में जोन-3 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने की। उनके साथ अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जोन 3 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, ZSO, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में जोन-3 के विभिन्न वार्डों से माननीय पार्षदगण और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। फैजुल्लागंज-चतुर्थ से पार्षद रामू, जानकीपुरम-तृतीय से दीपक लोधी, जानकीपुरम-प्रथम से निशी तिवारी की ओर से उनके प्रतिनिधि, फैजुल्लागंज-द्वितीय से प्रियंका के प्रतिनिधि, डालीगंज-निराला नगर से अभिलाषा कटियार के प्रतिनिधि, फैजुल्लागंज-प्रथम से रश्मि सिंह के प्रतिनिधि, महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड से पार्षद स्वदेश सिंह, महानगर से हरिचन्द्र लोधी, अयोध्यादास-द्वितीय से अवधेश त्रिपाठी, लाला लाजपत राय से राघव राम तिवारी, जानकीपुरम-द्वितीय से राजकुमारी मौर्य के प्रतिनिधि, और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड से पार्षद मान सिंह यादव बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा। इनमें अतिक्रमण की समस्या, नाले और नालियों की नियमित सफाई, स्ट्रीट लाइट की खराबी, सीवर व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों की कमी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है और पार्षदों के सहयोग से काम को और बेहतर बनाया जाएगा।