लखनऊ-दुधवा के बीच चलेगी वातानुकूलित बस, आसान होगा Dudhwa National Park पहुंचने का रास्ता

# ## UP

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित बस सेवा मंगलवार से शुरू होगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम व आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि यह सेवा 4 नवम्बर 2025 से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए प्रारंभ की जा रही है। बस सेवा का संचालन अवध डिपो से किया जाएगा। यह बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन से प्रस्थान कर सीतापुर बाईपास, लखीमपुर बाईपास होते हुए अपराह्न 13:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेगी। वापसी में बस दुधवा से 14:30 बजे चलकर रात्रि 20:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस सेवा का किराया 487 रुपये निर्धारित किया गया है। इस सेवा से दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों को एक सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।परिवहन मंत्री ने कहा कि ये योजना पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के प्रस्ताव पर लागू की जा रही है। यह पहल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को राजधानी लखनऊ से बेहतर जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रदेश के पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी और पर्यटन कारोबार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। सफल संचालन के बाद इस सेवा को नियमित रूप से संचालित करने पर विचार किया जाएगा।