(Arya tv News Lucknow)
बिजनौर स्थित अर्याकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्र और छात्रा बीते कुछ से अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है.
.गुरुवार को लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में एमिफोरिया फेस्ट में एमिटी स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज ने “ हल्ला बोल” नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया.जिसमें लखनऊ बहुत से कॉलेजेस ने भाग लिया जैसे एमिटी यूनिवर्सिटी,बीबीडी, आर्याकुल
आदि.
सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने- अपने अंदाज अपने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. जिसमें आर्यकुल ने अपने दमदार अभिनय, जोरदार आवाज़ और बेहतरीन एक्सप्रेशंस के बलबूते नुक्कड़ नाटक के जरिये अपना संदेश जनता तक पहुंचाया.
नुक्कड़ के माध्यम से अर्याकुल ने आजादी को समझ कर इसकी जिम्मेदारी उठाना ही असली काबिलियत है इसको बताया.
“ हल्ला बोल” नुक्कड़ नाटक का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुआ .इस इवेंट की समन्वयक वेदाम्नी विक्रम थी.