बचपन में स्कूल के दिनों में दिल दे बैठी थीं आम्रपाली दुबे, बारिश में याद आता है पहला प्यार

# Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है। यही वजह है कि उन्हें और उनकी फिल्म्स को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। दरअसल, आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल की दुनिया से की थी। उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ अपनी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ 2.0 से डेब्यू किया था। आज वह भोजपुरी सिनेमी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में नंबर 1 रैंक पर हैं।

जिसके बाद उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों में काम करने का साथ साथ दोनों की दोस्ती भी बढ़ने लगी। माना जाता है कि ये जोड़ी एक-दूसरे को डेट कर रही है। लेकिन आम्रपाली का पहला प्यार उन्हें स्कूल के दिनों में ही मिल गया था। जिसे वह आज तक नहीं भूल नहीं पाईं हैं। जानिए कब और कैसे आम्रपाली अपना दिल दे बैठीं।

स्कूल का पहला प्यार

दरअसल, एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने खुलासा किया था कि वह स्कूल के दिनों में ही एक लड़के से प्यार करने लगी थीं। इतना ही नहीं वह उससे शादी करना चाहती थीं। दोनों एक ही क्लास में पढ़ाई करते थे। जिस साल वह स्कूल में आया तब से ही आम्रपाली उस लड़के को पसंद करने लगी थीं।
 
जानें कब हुआ टीवी और फिल्मों का सफर शुरु

आम्रपाली को ‘रहना है तेरी पलकों के छाव’, ‘मेरा नाम करेगी रौशन’ और ‘हॉन्टेड नाइट्स’ जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया है। वहीं फिल्मों की बात करें तो 2014 में डेब्यू किया था। वह अब तक 18 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हर फिल्म के लिए वह 30-35 लाख रुपये चार्ज करती हैं।