जम्मू के आतंकी हमले में गोरखपुर के एक ही परिवार के 4 लोग घायल, CM योगी आदित्यनाथ ने जाना हाल

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) जम्मू दर्शन करने गए गोरखपुर के एक ही परिवार के 17 श्रद्धालुओं में से 4 आतंकी हमले में घायल हो गए, जिन्हें जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के अन्य सदस्य कटरा के होटल में रुके हुए हैं और फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. गोरखपुर जिला प्रशासन लगातार घरेलू और अन्य परिजनों का हाल ले रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवार के सभी लोगों का हालचाल ले रहे हैं. घर में परिजन परेशान है तो वहीं उन्हें परिवार के सभी लोगों के सकुशल वापसी की उम्मीद भी है.

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के भैरोपुर के रहने वाले प्रेमचंद की पत्नी गायत्री और गायत्री के मायके के परिवार के 17 लोग जम्मू दर्शन करने गए थे. परिवार के सभी सदस्य 4 जून को नौशाद से बस के माध्यम से दिल्ली पहुंचे और वहां से जम्मू के लिए रवाना हुए. परिवार के सभी लोग कटरा होटल में आकर रुक गए, लेकिन प्रेमचंद की पत्नी 45 वर्षीय गायत्री देवी, गायत्री के भाई का बेटा गोलघर काली मंदिर के गली के रहने वाले राजेश कुमार 35 वर्ष, राजेश की पत्नी रिकसोना देवी 30 वर्ष, राजेश की बहन सोनी कुमारी 38 वर्ष शिवखोड़ी दर्शन करने के लिए बस से चले गए.

चारों जिस बस में सवार थे उसी पर आतंकी हमला हो गया. आतंकी हमले के दौरान बस खाई में गिर गई. आतंकी हमले में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जम्मू के आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां गायत्री देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सा उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. राजेश की पत्नी  रिकसोना की भी हालत गंभीर है.

जम्मू हादसे की खबर मिलने के बाद परिनज परेशान

जम्मू हादसे की खबर देर शाम गोरखपुर परिजनों तक पहुंचाने के बाद गोरखपुर के भैरोपुर स्थित गायत्री देवी के परिवार में सभी परेशान हैं. उनके मायके गोलघर कली मंदिर स्थित घर में भी सबका बुरा हाल है.

गायत्री देवी के पति प्रेमचंद कहते हैं कि प्रशासन से उनकी लगातार बात हो रही है. वे चाहते हैं कि जो लोग सुरक्षित हैं, उन्हें प्रशासन जल से जल्द वापस ले आए. वे कहते हैं कि वे लोग इस हाथ से की वजह से काफी परेशान हैं. उनके परिवार में पत्नी गायत्री उनकी बेटी रूही 10 वर्ष और बेटा सौरभ उर्फ सनी 20 वर्ष भी गए हैं. उनकी पत्नी गायत्री गंभीर रूप से घायल है तो वही प्रेमचंद के ससुराल के साल के लड़के राजेश, उनकी पत्नी रिकसोना और बेटी सोनी कुमारी भी घायल है. वे कहते हैं कि जल्द ही सबकी सकुशल वापसी हो वे यही उम्मीद करते हैं.

एक ही परिवार के चार लोग घायल

गायत्री देवी की बेटी प्रियंका घर में काफी परेशान है. उनका कहना है कि उनके ननिहाल के काफी लोग 4 जून को बस से दिल्ली गए थे, वहां से जम्मू के लिए रवाना हुए थे. दर्शन के बाद लौटते समय आतंकी हमला होने के कारण बस खंड में गिर गई. उसमें परिवार के चार लोग सवार थे, जिसमें उनकी मां भी हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं. वह कहती है कि प्रशासन जल्द से जल्द सबकी सकुशल वापसी करा दें, बस वे लोग यही चाहते हैं.

जम्मी में चल रही इलाज

गोरखपुर के जिला आपदा अधिकारी गौतम गुप्ता ने बताया कि भैरोपुर और काली मंदिर में परिवार वालों से बातचीत हुई है. परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जम्मू में चल रहा है. किसी के मौत की सूचना नहीं है. परिवार के अन्य सदस्य सकुशल हैं. उनके वापसी का प्रयास किया जा रहा है.

क्या पूरा मामला?

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिसमें बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला किया गया. 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.

गोरखपुर से एक ही परिवार से 17 लोग गए थे दर्शन करने 

आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई. इनमें 4 लोग घायल हैं, वो गोरखपुर के हैं. गोरखपुर के एक ही परिवार के कुल 17 श्रद्धालु गए हुए थे, जिनमें 13 कटड़ा में रुक गए बाकी चार श्रद्धालु जिनमे श्रीमती गायत्री देवी भैरवपुर, राजेश काली मन्दिर, श्रीमती रिकसोना काली मंदिर और श्रीमती सोनी कालीमंदिर की रहने वाली है. ये सभी वहां अस्पताल में जम्मू के भर्ती कराए गए है.

गोरखपुर से जाने वाले एक ही परिवार 17 लोगों के नाम इस प्रकार से हैं कुमारी रूही 10 वर्ष, सौरभ उर्फ हनी 20 वर्ष, श्रीमती पिंकी 28 वर्ष, कुमारी आराधना 7 वर्ष, कुमारी प्रतिभा 23 वर्ष, कुमारी सलोनी 23 वर्ष, विशाल 20 वर्ष, कुमारी जूली 11 वर्ष, कुमारी काव्य 3 वर्ष, अंश कुमार 15 वर्ष, अर्पित 7 वर्ष, कुमारी अंशु 3 वर्ष, साहिल 14 वर्ष शामिल हैं.