(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अपना जीवन समर्पित कर दिया। कोई 4 साल की उम्र से ही एक्टर बन गया तो किसी ने मरते दम तक कैमरे से अपना रिश्ता नहीं तोड़ा। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र के करियर से तो लोग वाकिफ हैं हीं, लेकिन और भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने 50 साल से ज्यादा बॉलीवुड में गुजारे हैं। तो चलिए, आज जानते हैं कि वो कौन से एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई दशक बॉलीवुड के नाम कर दिए।ललिता पवार ने 9 साल की उम्र में 1928 में फिल्म राजा हरिश्चंद्र से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने नीलकमल, आनंद, खानदान, पत्थर के सनम, औरत जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रामानंद सागर के सीरियल रामायण में मंथरा का रोल प्ले किया था। जो काफी लोकप्रिय हुआ था
1929 से 1995 तक पैदी जयराज फिल्मों में सक्रिय रहे। पैदी ने अपने करियर में 170 फिल्मों में काम किया है और कई तरह के रोल किए हैं। उनके फिल्मों में योगदान की लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है1940 से 2007 तक प्राण सिकंद फिल्मों के प्राण रहे। उन्होंने फिल्म यमला जाट से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में प्राण को उनके निगेटिव रोल के लिए खास तौर पर जाना जाता था। प्राण ने खानदान, पीपली साहब, राम और श्याम, पूरब और पश्चिम, आंसू बन गए फूल, जॉनी मेरा नाम, जंजीर, डॉन, अमर-अकबर-एंथोनी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।सन् 1946 से 2011 तक देव आनंद ने दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने 6 दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया। देव आनंद भारतीय सिनेमा के सबसे सफल कलाकारों में से एक रहे हैं। उन्हें उनके योगदान के लिए 2001 में पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
साल 1934 से 1997 तक अशोक कुमार फिल्मों में सक्रिय रहे। उनको फिल्मों में उनके योगदान के लिए 1988 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और 1999 में पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। फिल्म जीवन नैना से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई वैरायटी रोल प्ले किए। उनकी फिल्म अफसाना, परिणीता, बंदीश, एक ही रास्ता दीदार जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।