(www.arya-tv.com) दुनिया के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिर से आमने-सामने होंगे। दोनो की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टियन: द हंटर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों की सुपरस्टार्स की एक्टिंग का जलवा देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार्स की ये सबसे बड़ी जोड़ी अब जल्द ही आमने-सामने होगी। बुधवार को इसके ट्रेलर ने धूम मचा दी है। वेट्टियन: द हंटर’ फिल्म में अमिताभ ने सत्यदेव नाम का किरदार निभाया है। रितिका सिंह ने रूपा नाम की एक पुलिसकर्मी के रोल में नजर आने वाली हैं। दुशारा विजयन ने सरन्या नाम के टीचर का रोल किया है। मंजू वॉरियर ने प्रेमिका थारा का रोल प्ले किया है। साथ ही राणा दग्गुबाती ने नटराज की भूमिका निभाई है जो काफी दिलचस्प है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। साल 1991 में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ‘हम’ फिल्म में नजर आए थे।
