(www.arya-tv.com) जब बात बॉलीवुड की लव स्टोरीज की आती हैं तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते की मिसाल दी जाती है। दोनों ने न केवल एक दूसरे से प्यार किया बल्कि एक दूसरे का जिंदगीभर साथ निभाने के कसमे भी खाईं और वर्ष 3 जून 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों को इस बंधन में बंधे 47 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों शादीशुदा लोगों के लिए एक आदर्श कपल हैं। दोनों की शादी से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं। आइए कुछ हम आपको बताते हैं।
कुछ ऐसे हुई थी अमिताभ और जया की मुलाकात
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी काफी फिल्मी हैं। दोनों की पहली मुलाकात बड़ी रोचक थी। मशहूर जर्नलिस्ट तरुण कुमार भादुड़ी की तीन पुत्रियों में जया सबसे बड़ी हैं। उन्होंने हायर सेकंडरी पास करने के बाद पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। वहीं अमिताभ बच्चन मशहूर कवि रहे हरवंशराय बच्चन के पुत्र हैं।
जब अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों के बीच उनकी पहचान दो कारणों से थी। पहली कि वह हरवंशराय बच्चन के बेटे हैं और दूसरी कि वह बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टर हैं। अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ अमिताभ बच्चन को शूटिंग के लिए जया बच्चने के कॉलेज जाना पड़ा। वहां पर जया की सहेलियों ने अमिताभ का मजाक बनाना शुरू किया। उनकी हाई का मजाक उड़ाते हुए जया की सहेलियां उन्हें लंबू-लंबू कह रही थीं। मगर, जया को यह बात अच्छी नहीं लगी।
अमिताभ की हाइट से जया तो उसी वक्त इंप्रेस हो गईं थीं। मगर, उन्हें पहली बार अमिताभ से मिलने का मौका तब मिला जब ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए उन्हें और अमिताभ को साइन किया था। हाला कि बाद में किसी कारण से अमिताभ को फिल्म में नहीं लिया गया था। इस बात पर जया काफी दुखी भी हुई थीं। जया को बुरा लगा था कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में नहीं लिया गया। बस, यह सहानुभूति ने ही जया के मन में अमिताभ के लिए प्रेम के अंकुर फोड़ दिए थे।