(www.arya-tv.com)गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। ठाकुरनगर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लेकर आए, लेकिन बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगीं कि ये झूठा वादा है। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। जैसे ही ये वैक्सीनेशन पूरा होगा, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर रोक कर विकास का नया दौर शुरू करने जा रही है। मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों की वजह से मेरा पिछला दौरा रद्द हो गया, तो ममता दीदी बहुत खुश हो गईं। अरे ममता दीदी! अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा। जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं, तब तक आऊंगा।
बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई : शाह
उन्होंने कहा कि भाजपा के साइबर योद्धाओं को मैं कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई भाजपा को मजबूत बनाने की नहीं है। ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं है, बल्कि ये लड़ाई हमारे बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की है। इससे पहले शाह ने सुबह भी कूचबिहार में रैली को संबोधित किया था।
1. बंगाल में परिंदा भी नहीं घुस पाएगा
वे (तृणमूल कांग्रेस वाले) कह रहे हैं कि हम परिवर्तन यात्रा क्यों निकालते हैं? मैं आज कहने आया हूं, ये किसी मुख्यमंत्री को बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है। किसी विधायक को हराने की नहीं है। यह बंगाल की स्थिति में बदलाव करने की परिवर्तन यात्रा है। आप लोग घुसपैठ से परेशान हो या नहीं? क्या ममता दीदी घुसपैठ रोक सकती हैं? यह घुसपैठ रोकने के लिए परिवर्तन यात्रा है। आप एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, राज्य में गलत आदमी तो क्या, परिंदा भी नहीं घुस पाएगा।
2. मोदी को मौका दीजिए, सोनार बांग्ला बनाकर देंगे
इस बार परिवर्तन यात्रा बुआ-भतीजे (ममता और अभिषेक बनर्जी) के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए है। बंगाल की बेरोजगारी को समाप्त करने की परिवर्तन यात्रा है। यहां बम धमाकों को बंद करने की परिवर्तन यात्रा है। यह हिंसा की जगह विकास की राजनीति करने की परिवर्तन यात्रा है। यह सोनार बांग्ला बनाने की परिवर्तन यात्रा है। इस बार बांग्ला, इस बार दो सौ पार। आपने ममता दीदी को बहुत मौका दे दिया। एक बार नरेंद्र मोदी को मौका दे दीजिए, हम सोनार बांग्ला बनाकर दे देंगे।
3. ममता ने आपकी अकाउंट डिटेल तो दी नहीं, पैसे कहां से भेजें?
ममता दीदी मानती हैं कि गुंडे उन्हें चुनाव जिता देंगे। आपके दंगाप्रमुख गुंडों के सामने मेरा बूथ प्रमुख है। बंगाल की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि हम परिवर्तन करके ही रहेंगे। अभी मोदी जी आए थे। उन्होंने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की, लेकिन कोच राजवंशी समाज और अन्य समाज के लोग बताइए कि आपके अकाउंट में 6 हजार रुपए आते हैं कि नहीं? कहां से आएगा, जब ममता दीदी आपके अकाउंट की डिटेल ही नहीं भेजती।